टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग की अपील चंडीगढ़, 27 अगस्त

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बुधवार को सभी विधायकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे टीबी मुक्त भारत अभियान’ के सहयोग की अपील की है। कल्याण ने सदन को संबोधित हुए कहा कि हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं। इस अभियान की सफलता के लिए सभी वर्गों का सहयोग नितांत जरूरी है। जनप्रतिनिधि के तौर पर विधायकों का समर्थन उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता पर प्रभावी व कारगर सिद्ध होगा। इसलिए हम सभी को जनता के हित में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में टीबी उन्मूलन व इसकी रोकथाम के लिए जन-भागीदारी का अभियान चलाना चाहिए। इससे हम अपने प्रदेश को टीबी मुक्त हरियाणा बना सकेंगे।