महामहि‍म राज्‍यपाल का हरि‍याणा व‍िधानसभा में व‍िस अध्‍यक्ष हरव‍िन्‍द्र कल्‍याण व मुख्‍यमंत्री नायब स‍िंह सैनी ने कि‍या भव्‍य स्‍वागत चंडीगढ, 26 अगस्‍त

मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को पहली बार हर‍ियाणा व‍िधान सभा पर‍िसर पहुंचे महामहि‍म राज्‍यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष का व‍िधान सभा अध्‍यक्ष हरव‍िन्‍द्र कल्‍याण व मुख्‍यमंत्री नायब स‍िंह सैनी ने स्‍वागत क‍िया। इस मौके पर मुख्यमंत्री की ओर से दोपहर भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मंत्रियों व विधायकों ने श‍िरकत की। स्‍वागत समारोह की व‍िशेषता यह रही क‍ि इसमें महामहिम राज्‍यपाल की धर्मपत्‍नी श्रीमती मि‍त्रा घोष व मुख्‍यमंत्री की धर्मपत्‍नी श्रीमती सुमन सैनी भी मौजूद रहीं।
इस मौके पर महामह‍िम राज्‍यपाल अशीम कुमार घोष ने सभी मंत्रियों और वि‍धायकों से मुलाकात की। इस मौके पर व‍िधानसभा अध्‍यक्ष हरव‍िन्‍द्र कल्‍याण ने कहा क‍ि संवैधानिक गरिमा और परंपराओं के अनुरूप महामहिम का मार्गदर्शन हमें राज्‍यह‍ित एवं जनहित में अधिक उत्‍तरदायित्‍वपूर्ण भूमि‍का न‍िभाने की प्रेरणा प्रदान करेगा।

फोटो कैप्शन :
हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष का पहली बार विधान भवन पहुंचने पर स्वागत करते हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण। साथ हैं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।