शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन का द्वितीय दिवस | — गुरुग्राम, 4 जुलाई

राष्ट्रीय नगर निकाय सम्मेलन को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से शोभामय करने पधारे महामहिम राज्यपाल महोदय आदरणीय श्री बंडारू दत्तात्रेय जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। उन्होंने कहा कि वेस्ट टू वेल्थ की नीति पर कार्य करते हुए तकनीक से बदलें शहरों की तस्वीर |

राष्ट्रीय नगर निकाय सम्मेलन के द्वितीय दिन पधारे राज्यसभा के मा० उपसभापति महोदय श्री हरिवंश जी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह पहला मौका है जब इतने बड़े स्तर पर शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन किया गया है। लोकसभा और विधानसभाओं की तरह शहरी स्थानीय निकायों में भी हाउस की सेशन होने चाहिए जिसे कोई लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष की तरह चयनित कोई व्यक्ति चलाए और उसमें निकाय की बेस्ट प्रैक्टिसिस को दिखाया जाए |

हरियाणा विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने आईसीएटी, गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के प्रथम राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन (03-04 जुलाई, 2025) के समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन किया।

हरियाणा विधानसभा के माननीय उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने आईसीएटी, गुरुग्राम, हरियाणा में आयोजित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के प्रथम राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन के समापन सत्र में स्वागत भाषण दिया।

इसके साथ ही दो दिवसीय सम्मेलन का सफल समापन हुआ।