विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण : स्वर्गीय राजिंदर प्रसाद का जीवन न्याय और सेवा के मूल्यों की प्रेरणा | — करनाल/चंडीगढ़, 24 जनवरी

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि स्वर्गीय राजिंदर प्रसाद का जीवन न्याय, अनुशासन और मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण रहा। वे न केवल एक उत्कृष्ट न्यायाधीश थे, बल्कि ऐसे व्यक्तित्व थे जिनका आचरण समाज के लिए प्रेरणा बना।

करनाल के कर्णेश्वर मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय राजिंदर प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि न्यायिक सेवा के दौरान उनके निर्णयों में कानून के साथ-साथ नैतिकता और मानवता का संतुलित समावेश दिखाई देता था। हरियाणा में वाल्मीकि समाज से प्रथम न्यायाधीश के रूप में उनका योगदान सामाजिक समरसता और समान अवसर का प्रतीक रहा।

हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी स्वर्गीय राजिंदर प्रसाद ने विभिन्न मंचों पर समाज सेवा जारी रखी, जो यह दर्शाता है कि सच्ची सेवा पद की सीमाओं से परे होती है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा विधान सभा के सचिव राजीव प्रसाद द्वारा लोक सेवा में अपनाए गए मूल्य उनके पिता के संस्कारों का प्रत्यक्ष प्रतिबिंब हैं।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय राजिंदर प्रसाद का जीवन आज के समय में कर्तव्य, मर्यादा और चरित्र के महत्व का स्मरण कराता है।