हरियाणा विधान सभा अधिकारियों ने की उच्चतर शिक्षा विभाग और सोनीपत जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक | — चंडीगढ़/सोनीपत, 25 जनवरी

हरियाणा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों ने रविवार को सोनीपत जिला प्रशासन तथा मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्रीनिवासन नारायणन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी 14 फरवरी को विश्वविद्यालय में प्रस्तावित युवा सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले इस युवा सम्मेलन में सोनीपत जिले के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की भागीदारी प्रस्तावित है। इस अवसर पर अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा कर सम्मेलन स्थल, सभागार सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। बैठक में अतिथियों के ठहराव की व्यवस्था, सम्मेलन स्थल की तैयारियां, स्वागत एवं पंजीकरण, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, फायर सेफ्टी, चिकित्सा सुविधाएं, परिवहन तथा जलपान व्यवस्था आदि पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए गए। सभी अधिकारियों एवं उनकी टीमों ने 14 फरवरी 2026 को डीसीआरयूएसटी, मुरथल में युवा सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति जताई।

बैठक में दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. पी. सिंह, हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष के सलाहकार रामनारायण यादव, उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) सुभाष सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।