हरियाणा विधान सभा सचिवालय की ओर से भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधान सभा अध्यक्ष के सेक्टर 2 स्थित कैंप ऑफिस पर आयोजित कार्यक्रम में सलाहकार राम नारायण यादव ने ध्वज फहराया, वहीं एमएलए हॉस्टल परिसर में उप-सचिव कंवर सिंह ने झंडा फहराया।
इस अवसर विधान सभा अध्यक्ष के सलाहकार राम नारायण यादव ने कहा कि भारत ने महान कुबार्नियों के बाद आजादी हासिल की है। यह दिन हमें स्वाधीनता सेनानियों के संघर्ष का स्मरण करवाता है। 1950 में आज के दिन हमारे देश का संविधान पूरी तरह से लागू हुआ था। एक संविधान विशेषज्ञ के तौर पर उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में देश की विविधताओं के चलते यहां लोकतंत्र की सफलता को लेकर अनेक प्रकार की आशंकाएं जताई जा रही थी। लेकिन यह इस संविधान का ही चमत्कार है कि यहां न सिर्फ लोकतंत्र सफल हुआ बल्कि आज भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है।
एमएलए हॉस्टल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप-सचिव कंवर सिंह ने स्वाधीनता आंदोलन के इतिहास का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के लिए असंख्य देशभक्तों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। आज हम सभी इन बलिदानों की बदौलत ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज का दिन हमारे गणतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है।
विधान सभा अध्यक्ष के कैंप ऑफिस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मीडिया एवं संचार अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि आजादी से पूर्व जिस प्रकार बलिदानियों की आवश्यकता थी, उसी प्रकार आज राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए देश के लिए जीने वाले देशभक्तों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज हमें पारिवारिक मूल्यों को बचाते हुए सामाजिक समरसता का भाव प्रगाढ़ करना है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदना दिखानी होगी। देशवासियों में स्वदेशी की भावना सुदृढ़ करनी होगी तथा नागरिक कर्तव्यों के प्रति और सजग होना होगा।
इस अवसर पर उप-सचिव गौरव गोयल, अवर सचिव पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, वीएस चौधरी, हॉस्टल प्रभारी चंद्र शर्मा, सुपरिंटेंडेंट वेदपाल, स्वागत अधिकारी संजय कुमार, महेंद्र सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।


