चंडीगढ़, 27 सितंबर- लोकसभा के पूर्व संयुक्त सचिव श्री रविंद्र गरिमेला ने कहा कि लोकसभा व विधानमंडलों की विभिन्न विषयों पर गठित कमेटियां एक लघु संसद की तरह कार्य करती हैं। इन कमेटियों के सदस्य सिर्फ सत्ता पक्ष के न होकर सभी पार्टियों के सांसद व विधायक होते हैं, जो विचारों की सहमति व असहमति के बावजूद भी सर्वसम्मित से निर्णय लेते है, जो कि लोक कल्याण के लिए कारगर साबित होते हैं।
श्री गरिमेला आज हरियाणा विधानसभा व लोकसभा की संविधान एवं संसदीय अध्ययन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में विधायी प्रारूपों एवं संवर्धन विषय पर हरियाणा विधानसभा व अन्य विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवषीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर विशेषज्ञ संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इन समितियों में गहन अध्ययन,
View More


